मजेदार जोक्स: शाम की शानदार पार्टी से पहले

शाम की शानदार पार्टी से पहले उस अरबपति ने अपने बंगले के स्वीमिंग पूल को जहरीले साँपों से भरवा दिया था।
शाम की पार्टी में उसने ऐलान किया- ‘मेहरबानों! आपमें से जो भी शख्स इस स्वीमिंग पूल को तैरकर पार कर लेगा, मैं उसे तगडा इनाम चुनने की छूट दूँगा। या तो वह सैकडों एकड में फैले मेरे ऑइल फील्ड ले ले या मेरी काबिल बेटी का हाथ माँग ले।

अभी वाक्य पूरा ही हुआ कि ‘छपाक की आवाज गूँज गई। सबने देखा एक नौजवान फुर्ती से स्वीमिंग पूल पार कर रहा है। जल्द ही वह किनारे पर जा खड़ा हुआ। पूरा भीगा हुआ और तेज-तेज चलती हुई साँसें।

अरबपति ने उसकी पीठ थपथपाकर बधाई दी और पूछा-
‘तो ऑइल फील्ड लोगे? नौजवान ने कहा- नहीं।
अरबपति ने पूछा- तो हवाई जहाज?
नौजवान चीखा- ‘नहीं।
अरबपति बोला- ‘ठीक है! मेरी बेटी का हाथ?
नौजवान बोला- ना बाबा, ना!
अरबपति परेशान हो गया- ‘तो तुम क्या चाहते हो?
नौजवान ने ऑंखें निकालकर कहा-
‘मैं-मैं उस कम्बख्त का नाम जानना चाहता हूँ, जिसने मुझे स्वीमिंग पूल में धक्का दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आलसी रघु ने अपने दोस्त से खुशी से फूलते हुए कहा- देखा कुदरत मेरी किस-किस तरह
से मदद कर रही है। हाथ-पाँव जरा भी नहीं हिलाने पड़े और काम होते चले गए। मुझे पेड़ काटने थे
इतने में तूफान ने आकर मेरी मदद कर दी। फिर मैं कूडे का ढेर जलाने की सोच ही रहा था कि
अचानक आकाश से बिजली गिरी और कूडे में आग लग गई।
दोस्त ने पूछा- तो अब क्या प्रोग्राम है?
आलसी बोला- ‘मुझे जमीन से आलू और गाजरें निकालनी हैं, इसलिए अब भूकंप का इंतजार कर रहा हूँ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू एक अनपढ़ लड़की से शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *