Rakul Preet Singh की ‘छतरीवाली’ से पहले इन धांसू फिल्मों का ले सकते हैं मजा

रकुल प्रीत सिंह फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की बहुत ही शानदार अदाकारा (Actress) मानी जाती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने लुक्स, स्टाइल, इंस्टाग्राम पोस्ट और आने वाली फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इन दिनों रकुल प्रीत सिंह के फैंस उनकी आने वाली फिल्म ‘छतरीवाली (Chhatriwali)’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी रकुल प्रीत सिंह के फैन हैं तो फिर एक्ट्रेस की ‘अटैक (Attack)’ से लेकर ‘थैंक गॉड (Thank God)’ तक इन बेहतरीन फिल्मों का भी मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ले सकते हैं.

1 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई रकुल प्रीत सिंह ने इस फिल्म में जॉन अब्रॉहम के साथ मिलकर धमाल मचाने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला. एक्ट्रेस के फैंस इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं.

अमेजान प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में एक्ट्रेस के काम ने काफी तारीफें बटोरी. रकुल प्रीत सिंह के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे.

अक्षय कुमार के साथ आई उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. ‘कठपुतली’ ने ओटीटी पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के अंदाज को काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ आयुष्मान खुराना ने भी स्क्रीन शेयर की है.

25 अक्टूबर 2022 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ काम कर दर्शकों का दिल खुश कर दिया. उनके फैंस एक्ट्रेस की इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं.

यह भी पढे –

रोजाना खाएं भीगे हुए खजूर, दूर होंगी शरीर की ये परेशानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *