नसीरुद्दीन शाह से पहले ये दिग्गज भी निभा चुके हैं अकबर-ए-आजम का रोल,जानिए

इन दिनों नसीरुद्दीन शाह अपनी आने वाली सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड ‘ में ‘बादशाह अकबर’ के रोल को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. सीरीज के ट्रेलर में वो अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि नसीरुद्दीन शाह ऐसे पहले एक्टर नहीं हैं जो ‘बादशाह अकबर’ का किरदार निभा रहे हैं, उनसे पहले भी पृथ्वरीराज कपूर से लेकर ऋतिक रोशन तक बॉलीवुड के ये दिग्गज अपनी-अपनी मूवीज और शो में भी इस रोल को निभाकर अपना भौकाल दिखा चुके हैं.

फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड एक्टर पृथ्वीराज कपूर ने के.आसिफ की ‘मुगल-ए-आजम’ में बादशाह अकबर का रोल निभाकर अपनी कालजयी एक्टिंग से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था. आज भी जब अकबर का नाम आता है तो जहन में सबसे पहले इस दिग्गज की इमेज सामने आ जाती है. ओटीटी व्यूअर्स ‘मुगल-ए-आजम’ को पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.

पृथ्वीराज कपूर के बाद श्याम बेनेगल के द्वारा डायरेक्ट टीवी सीरीज ‘भारत एक खोज’ में कुलभूषण खरबंदा ने ‘अकब-ए-आजम’ का रोल कर फैंस का दिल खुश कर दिया था. भारत एक खोज में कुलभूषण खरबंदा के बादशाह ‘अकबर’ के रोल को दर्शक यूट्यूब पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.

इन दोनों के बाद साल 2008 में आई ‘जोधा अकबर ‘ में ऋतिक रोशन ने ‘बादशाह अकबर ‘ का किरदार निभाकर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा दिया था. ऋतिक रोशन के फैंस इस शानदार मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख कर मजा लिया जा सकता है.

यह भी पढे –

अगर आपको भी नाखून चबाने की आदत है तो हो जाएं सावधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *