मजेदार जोक्स: शादी से पहले तुम मुझे होटल

पिंकी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को..
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैंने सुना है
आप बहुत कमज़ोर हो गए हो,
फिट रहने के लिए
रोज़ १ चम्मच खाया करो अंबुजा सिमेंट
क्यों के, इस सिमेंट में जान है !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कभी हाथ पे, कभी होंट पे,
Ka कभी आँख पे,कभी गाल पे,
कभी नाक पे,
Kiss क़दर मक्खियाँ तंग करती है,
बरसात में.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ये नंदू तो कभी पास नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *