मजेदार जोक्स: जलन की शिकायत लेकर खूबसूरत रिया

जलन की शिकायत लेकर खूबसूरत रिया देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली…

रिया- मेरे चेहरे में जलन हो रही है।

डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा।

रिया- एक्स रे में क्या होता है?

डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है…

रिया- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं।

डॉक्टर बेहोश!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,

ये लो नींद की गोलियां

पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर

डॉक्टर-ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिता: पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।

बिल्लू: हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।

पिता: कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?

बिल्लू: फेसबुक।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बंगाली लड़की को वैलेंटाइन डे पर किस कर बिल्लू बोला…

बिल्लू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।

लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।

बिल्लू मुड़ कर पीछे देखता है, पर वहां कोई लड़की नहीं होती है।

लड़की- अगर तुम सच में मुझसे प्यार करते तो कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखते।

बिल्लू लड़की से भी तेज निकला, बोला- चलो, अब जैसी तुम्हारी मर्जी। पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?

तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरी पत्नी एक हफ्ते से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *