मजेदार जोक्स: खूबसूरत हसीना अपनी मोपेड़ पर

खूबसूरत हसीना अपनी मोपेड़ पर सवार होकर बीच सड़क से गुजर रही थी । एकाएक उसके सामने एक गंजा व्यक्ति सायकल पर सवार आ टपका।
खूबसूरत हसीना ने मोपेड़ रोकने की बहुत कोशिश की पर अंतत: वह गंजे की सायकल से जा टकराई । गंजा गरजकर बोला, ” दिखता नहीं है क्या ? गाड़ी सिर पर चढाने का विचार है ?
हसीना ने जवाब दिया, ” मोपेड़ तुम्हारे सिर पर चढाकर नीचे फिसलकर गिर जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक आजन्म कुंआरे पुरुष ने अपनी संतुष्टिपूर्ण एवं खुशहाल आबाद जिन्दगी से किनारा करने के पूर्व अपनी वसीयत लिखी। उसने बेहद सोच-समझकर अपनी लाखों की जायदाद का अधिकांश हिस्सा उस लड़की के नाम कर दिया जिसने कि उसके साथ तीस वर्ष पूर्व शादी करने से इनकार कर दिया था एवं जिसके बाद ही उसने आजन्म कुंआरा रहने की कसम खाई थी।
वसीयतनामा के नीचे उसने यह लिखा ‘मैं आपके प्रति कृतज्ञ हूं। आपके ना करने के कारण मुझे ज्ञात हुआ कि जिन्दगी पत्नी की बंदगी के बिना कितनी रंगीली है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
स्वामीजी पांडाल में प्रवचन दे रहे थे। स्त्री-पुरुष तन्मयता से सुन रहे थे। स्वामीजी ने
कहा-‘भक्तों! मानव का जन्म हर प्राणी से श्रेष्ठ है। मावन योनि को सर्वोत्तम मान गया
है। मानव योनी पाकर भी जिसने उसका मूल्य न समझा उसका इस पृथ्वी पर आना
धिक्कार है। स्वामीजी की पंक्तियां खत्म होते न होते, पुरुषों का भक्त समुदाय उठकर
नारी भक्त समुदाय उठकर नारी समुदाय की दिशा में बढ़ चला था।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *