बैंक में सैंधमारी के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार, स्कार्पियो जब्त

अलवर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले की खैरथल थाना क्षेत्र में पुलिस ने यूको बैंक शाखा मे मुख्य द्वार के ताले तोड़कर चोरी के करने के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी सहित गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि यूको बैंक शाखा खैरथल के शाखा प्रबंधक अभिषेक भारद्वाज ने लिखित रिपोर्ट पेश कि की 24 नवम्बर को बैंक शाखा बंद करके गये थे, 25 नवम्बर को सुबह जब दफ्तरी अरूण कुमार बैंक शाखा खोलने के लिये आये तब बैंक के मुख्य द्वार के ताले टुटे मिले एवं मुख्य द्वार को तोडऩे की कोशिश की गई है।

अरूण दफ्तरी ने शाखा प्रबंधक अभिषेक आरद्वाज को फोन करके सुचित किया। यूको बैंक शाखा प्रबंधक ने किसी भी तरह का सामान चोरी नहीं होना बताया। आदी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मुलजिमान की तलाश जारी की गई। सीसीटीवी फुटेज में स्कार्पियो गाड़ी रंग सफेद सदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर स्कार्पियो गाड़ी के बारे में जानकारी की गई।

पुलिस टीम को मुखबिर खास से जानकारी प्राप्त हुई की सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी सद्याम मेव, निवासी नाखनोल इलाका थाना टपुकडा के पास है। इस पर पुलिस टीम द्वारा भिवाडी जाकर स्कार्पियो गाडी सहित आरोपी सद्दाम मेव, जुबेर एवं अजसरूदीन मेव, निवासी नाखनॉल पुलिस थाना टपुकडा को दस्तयाब कर घटना के संबंध गहनता से पूछताछ की गई बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: झारखंड में दो शूटर गिरफ्तार, 9एमएम पिस्टल सहित कई कारतूस

Leave a Reply