बंगलादेश-भारत 51वां मैत्री दिवस मनाया गया, बीते साल पीएम मोदी ने की थी पहल

ढाका (एजेंसी/वार्ता): बंगलादेश ने पाकिस्तान से देश की मुक्ति से 10 दिन पहले छह दिसंबर 1971 को भारत की ओर से ढाका की मान्यता को चिह्नित करने के लिए मंगलवार को बंगलादेश-भारत मैत्री दिवस मनाया। छह दिसंबर को मित्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल मार्च में बंगलादेश का दौरा किया था। इस वर्ष भी दोनों देशों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 51वां मैत्री दिवस मनाया जा रहा है।

बंगलादेश भारत मैत्री समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रशीदुल आलम और महासचिव नारायण साहा मोनी ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे और आर्थिक रूप से आगे बढ़ेंगे। ढाका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नजमुल अहसान कलीमुल्लाह ने कहा,“यदि भारत 1971 में हमारी तरफ नहीं होता, तो हम स्वतंत्र नहीं हो सकते थे।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: एचडीएफसी बैंक शुक्रवार को देशभर में ‘रक्तदान अभियान’ का करेगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *