बहराइच में तेंदुए ने किया किसान पर हमला

उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत बोझिया गांव में खेत की निगरानी कर रहे एक किसान पर जंगल से निकल कर आये तेंदुए ने हमला कर दिया।

वन विभाग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा वन रेंज अंतर्गत बोझिया गांव जंगल से सटा हुआ है। रविवार शाम गांव निवासी किसान शंकर (40) खेत में सरसों के फसल की निगरानी कर रहा था। उसी दौरान जंगल से निकलकर एक तेंदुआ आबादी में पहुंच गया। तेंदुआ ने किसान शंकर पर हमला कर दिया। शंकर ने तेंदुए से संघर्ष करते हुए शोर मचाना शुरू किया जिस पर तेंदुआ किसान को छोड़कर जंगल में चला गया।

ग्रामीणों ने तेंदुए के हमले की सूचना रेंज कार्यालय में दी। वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला, वाचर लल्ला , इजहार खां और बाघ मित्र की टीम मौके पर पहुंची। घायल किसान को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया गया। वन दरोगा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर घायल को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 और iPhone 15 Plus हो सकता है सस्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *