मजेदार जोक्स: बबलू का परीक्षा पेपर चल रहा था

बबलू का परीक्षा पेपर चल रहा था !
टीचर बहुत सख्त थी !
इसलिए नक़ल करने का कोई मौका नहीं दे रही थी !
बबलू ने एक पर्ची टीचर को दी तो मैडम पुरे पेपर के दौरान कुर्सी पर ही बैठी रही !
सबने खूब नक़ल मारी!
सभी बच्चो ने पूछा अरे पपू तूने पर्ची में ऐसा क्या लिखा था !
बबलू बोला मैने लिखा था मैडम आपकी सलवार पीछे से फटी हुई है !
बबलू पास हो गया !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बबलू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आँख मारी।
लड़की: मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूँ।
बबलू: वो तो ठीक है मगर चेक करना हमारा फ़र्ज़ बनता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

माँ बच्चे से – तू पूरा साल नहीं पढता और Exams आते
ही किताबों में लग जाता है..ऐसा क्यूँ?
बबलू : क्योकीं लहरों का सुकूनतो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में
किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है..माँ: इधर आ..कुत्ते..
तुझे मैं बनाती हूँ
टाइटैनिक का ड्राईवर..!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार तुझे पता है मेरे घरवाले मेरे खाने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *