मजेदार जोक्स: भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा

भिखारी: भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा

रिंकी: मैं बाबा नहीं बेटी हूं

भिखारी-भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी

रिंकी-अरे मेरा नाम पूजा है

भिखारी: भगवान के नाम पे कुछ दे दे पूजा बेटी

रिंकी-मेरा पूरा नाम है पूजा शर्मा

भिखारी-भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी पूजा शर्मा

रिंकी-घर में मुझे प्यार से राजकुमारी कहते हैं

भिखारी-भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी राजकुमारी पूजा शर्मा

रिंकी-हम्म ये हुई ना बात, माफ़ करो बाबा घर पे कोई नहीं है।

भिखारी बेहोश!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू डॉक्टर के पास मेडिकल चेकअप करवाने गया।

डॉक्टर ने बिल्लू का पूरा चेकअप किया फिर बोला-बहुत दुःख भरी खबर है

आपकी एक किडनी फ़ैल हो गई है !

यह सुनकर बिल्लू रोने लगा और बहुत ही रोया

डॉक्टर ने काफी देर ढाढस बंधाया, तब जाकर कहीं शांत हुआ।

फिर बोला- ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ??😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो

बिल्लू: इश्क दी गली विच No Entry!

टीचर बेहोश…!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *