बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस Rhea Chakraborty का छोटे पर्दे पर हुआ कमबैक

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Rhea Chakraborty किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय रिया चक्रवर्ती का नाम काफी उछला था. जिसके चलते कहीं न कहीं रिया चक्रवर्ती ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी. लेकिन अब रिया बहुत जल्द वापसी करने जा रही हैं, जिसकी शुरुआत वह एमटीवी के फेमस शो रोडीज के सीजन 19 से करने जा रही हैं. इस बीच रिया चक्रवर्ती ने छोटे पर्दे पर अपने कमबैक को लेकर बड़ी बात कही है.

हाल ही में दिल्ली में एमटीवी शो रोडीज के सीजन 19 के लिए कर्म या कांड ऑडिशन प्रोसेस हुई, जिसमें रोडीज में गैंग लीडर की भूमिका में नजर आने वालीं रिया चक्रवर्ती भी मौजूद रहीं. इस दौरान रिया चक्रवर्ती ने ऑडिशन देने के लिए पहुंचे लोगों के सामने खुलकर बात की और ये भी बताया कि उन्हें अपनी टीम में किस तरह के लोगों की जरूरत है.

रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि- दिल्ली में कंटेस्टेंट्स का उत्साह देखने लायक था. आज यहां आए सभी लड़के और लड़कियों से मुझे जो प्यार मिला है. उससे मेरा दिन बन गया है. वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है.’ इस तरह से रिया चक्रवर्ती ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी पर अपनी राय रखी है.

रिया चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्ट्रेस ही की थी. साल 2009 में ‘एमटीवी इंडिया टीन डीवा’ के जरिए रिया चक्रवर्ती अपनी खास पहचान बनाई थी. इसके बाद रिया चक्रवर्ती ‘मेरे डैड की मारुती, जलेबी, सोनाली केबल और बैंक चोर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढे –

थायरॉइड सेहत के साथ साथ आंखों पर भी बुरा असर डाल सकता है,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *