पिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
पिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
राजू- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक बार राजू ट्रेन में सफर कर रहा था।
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया।
आदमी (गुस्से में) – हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा।
राजू – नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
राजू- कहां जा रही हो ?
लड़की- आत्महत्या करने।
राजू- तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है?
लड़की- अबे गधे ! कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी ना…
लड़की बात सुनकर राजू हैरान रह गया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा …
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…
पंडित बेहोश…😜😂😂😂😛🤣