आस्ट्रेलियाई क्वांटास एयरवेज़ के विमान ने की बाकू में आपातकालीन लैंडिंग

सिडनी (एजेंसी/वार्ता): ऑस्ट्रेलिया की विमानन कंपनी क्वांटास एयरवेज़ के एक विमान ने अजरबेजान की राजधानी बाकू के हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की है। मीडिया में शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

‘सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड’ समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एथ्री 80 क्यूएफ-1 विमान को आपातकालीन स्थिति में स्थानीयसमयानुसार रात को दो बजे बाकू के हैदर अनीयेव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा। इस विमान ने सिंगापुर से लंदन के लिए उड़ान भरी थी और इसे जीएमटी के अनुसार 06 बजकर 15 मिनट पर लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरना था।

स्थानीय मीडिया ने एयरवेज़ की प्रवक्ता के हवाले से बताया कि फ्लाइट की लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही हालांकि किस तरह की आपातकाल स्थिति थी इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया। प्रवक्ता ने बयान मे कहा “ सिंगापुर से लंदन के लिए निकली हमारी फ्लाइट ने अजरबैजान के बाकू में सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग की। पायलट को कॉकपिट में रूक रूक कर मिल रहे संकेतों को देखते हुए आपातकालीन लैंडिंग का फैसला किया।”

उन्होंने बताया कि आगे की यात्रा शुरू करने से पहले इंजीनियर एयरक्राफ्ट को अच्छी तरह से चेक करेंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; फिनलैंड और यूनीसेफ के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

Leave a Reply