पेरी के अर्द्धशतक से विजयी ऑस्ट्रेलिया, 21 रन से हारी भारतीय टीम

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): ऑस्ट्रेलिया ने एलिसे पेरी (75) के शानदार अर्द्धशतक और ग्रेस हैरिस (41) की विस्फोटक पारी की बदौलत बुधवार को तीसरे महिला टी20 में भारत को 21 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत 151 रन ही बना सका।

पेरी ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 75 रन बनाये, जिसके बाद हैरिस ने 18 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन की विस्फोटक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 172 रन तक पहुंचाया। शेफाली वर्मा (52) और हरमनप्रीत कौर (37) अर्द्धशतकीय साझेदारी करके भारत को लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मध्य ओवरों में रनगति पर लगाम कसी और भारतीय बल्लेबाजी दबाव में बिखर गयी।

दीप्ति शर्मा (25 नाबाद) ने आखिर में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन यह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सका। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ पांच मैचों की शृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: चिली के जंगलों में लगी आग से 46 घर जलकर राख, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *