Australian Prime Minister Anthony Albanese

भूकंप प्रभावित इंडोनेशिया और सोलोमन की सहायता करने के लिए तैयार हुआ आस्ट्रेलिया

कैनबरा (एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ):ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा है कि उनकी सरकार भूकंप से प्रभावित इंडोनेशिया और सोलोमन द्वीप समूह को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। इंडोनेशिया में सोमवार को आये भूकंप से 12 लोगाें की मौत हो गयी है । वहीं कई घरों, इमारतों और बुनियादी सुविधा केंद्रों को काफी नुकसान पहुंचा है।

दूसरी तरफ मंगलवार तड़के 02:03 बजे सोलोमन द्वीप में मलंगो के दक्षिण-पश्चिम में रिक्टर स्केल पर 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये।अल्बानीज ने आज संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के समर्थन की पेशकश करने हेतु दोनों देशों के नेताओं से संपर्क किया है। उन्होंने कहा, “ मैंने अपने मित्र एवं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को दुख की इस घड़ी में ऑस्ट्रेलिया की संवेदना से अवगत कराया है। हम इंडोनेशिया को पहले की तरह सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने कहा, “ हमने सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनश्शे सोगावारे से संपर्क किया है कि उन्हें बताया है कि ऑस्ट्रेलिया सहायता के लिए तैयार है। ” उन्होंने बताया कि सोलोमन द्वीप की राजधानी होनियारा में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। किसी को चोट नहीं लगी है, लेकिन उच्चायोग एनेक्स की छत ढह गई है। सुनामी की चेतावनी जारी किये जाने के बाद कर्मचारियों को ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: जमीन विवाद में हत्या: बड़े भाई ने बेरहमी से छोटे भाई और उसकी पत्नी को काट डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *