Athiya-KL Rahul की शादी की तारीख आई सामने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी ग्रैंड वेडिंग

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल और अथिया शेट्टी की शादी इस महीने के बाद हो सकती है हालांकि अभी भी वेडिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. वहीं एक नई रिपोर्ट बताती है कि अथिया और केएल राहुल की शादी 20 जनवरी के बाद होगी.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद केएल राहुल-अथिया शेट्टी का घर रणबीर-आलिया के बांद्रा स्थित घर से दो बिल्डिंग दूर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक खंडाला में सुनील शेट्टी के लैविश बंगले में शादी की रस्म अदा की जाएंगी. बता दें कि खंडाला में पहाड़ियों के बीच बना सुनील शेट्टी का बंगला किसी रिसॉर्ट से कम नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल-अथिया की शादी एक प्राइवेट अफेयर होगी. क्रिकेट जगत, बॉलीवुड और शेट्टी के कुछ बिजनेस फ्रेंड्स के इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसा कि शादी में करीबी लोग ही शामिल होंगे इसलिए सुनील शेट्टी और केएल राहुल की फैमिली ने अप्रैल में एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, बिजनेस और पॉलिटिकल फील्ड के लोगों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन की प्लानिंग की है.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं अथिया-राहुल
राहुल और अथिया शेट्टी सोशल मीडिया अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करते रहते है. दोनों की तस्वीरों को फैंस भी काफी लाइक करते हैं. हाल ही में दोनों दुबई में न्यू ईयल सेलिब्रेट करने पहुंचे थे.

यह भी पढे –

चाय भी घटा सकती है वजन, लेकिन दूध की जगह पिएं ये चाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *