मजेदार जोक्स: पूजा के समय चिंकी ने पति से

पूजा के समय चिंकी ने पति से पूछा
चिंकी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां… वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू- भाई मुझे हाथ देखना आता है…
गप्पू- अच्छा मेरा देख जरा…
पिंटू- तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है,
गप्पू- ठीक कहा आपने, मेरे घर के नीचे बैंक की ब्रांच है!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नौकर- मालिक जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है

मालिक- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ

नौकर- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी बीमारी की वजह से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *