मजेदार जोक्स: ज्योतिषी रोहित का हाथ देखकर

ज्योतिषी रोहित का हाथ देखकर-
बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
.
रोहित- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं,
ये बताओ कि pass कब होऊंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बूढ़ी औरत ऐ टी एम के पास रोहित से बोली :
बेटा मेरा बैलन्स चेक करना !
.
रोहित ने उसे धक्का दे दिया, बूढ़ी औरत गिर गई !
.
रोहित : आपका बैलन्स खराब है !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित ( टीचर से ) – मेरा बेटा इतिहास में कैसा है? मैं तो इतिहास में बहुत कमजोर था…
.
टीचर – बस यूँ समझिए कि इतिहास अपने-आप को दोहरा रहा है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक आदमी जो तैरना नहीं जानता था,
गलती से गहरी झील में गिर गया.
डूबते-डूबते उसके हाथ में एक मछली आ गयी.
उसने पूरी ताकत से मछली को पानी से बाहर फेंका और बोला –
“जा ! कम से कम तू तो अपनी जान बचा ले…!”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नाई ने एक ग्राहक से पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *