अशनीर ग्रोवर बोले- ‘जब तक है ग्रोवर It’s Not Over’ Pitchers Season 2 में दिखेंगे

आने वाली 23 तारीक को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ‘पिचर्स सीजन 2 (Pitchers 2)’ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इस बार इस सीजन में दर्शकों के लिए नई चीजें देखने को मिलेगी और इसके साथ इस बार कुछ नए कलाकार भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं और इसी बीच में ‘शार्क इंडिया (Shark India)’ के जज रह चुके अशनरी ग्रोवर ने भी इस बात की ये जानकारी दी है कि वो भी ‘पिचर्स सीजन 2’ में काम करते हुए नजर आने वाले हैं.

ट्रेलर में दिखाया जलवा
‘पीचर्स सीजन 2’ के नए प्रोमों को शेयर किया गया जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से नवीन कस्तूरिया, अभय महाजन और अरुणभ कुमार लिफ्ट के अंदर बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उसी में वो अशनीर ग्रोवर से न मिल पाने के लिए अफसोस भी करते हैं और जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचती है कि तभी पीछे से अशनीर ग्रोवर दिखते हैं और वो अपने सीन में कह रहे हैं कि ‘टैलेंट पहचानता हूं मैं, जब तक है ग्रोवर इट्स नॉट ओवर, बताओ कब और कहां पिच करूं.’

अशनीर ग्रोवर ने प्रोमों को किया शेयर
आपको बता दें कि ‘पिचर्स सीजन 2 (Pitchers Season 2)’ के प्रोमो को अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर भी शेयर किया है. प्रोमों को शेयर करते हुए लिखा कि जब तक है ग्रोवर, इट्स नॉट ओवर.’ इसके साथ अशनीर ने अपने फैंस से सीजन टू को देखने की भी अपील की

यह भी पढे –

खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है शरीफा और बहुत फायदेमंद भी है. लेकिन एक बार में एक से अधिक नहीं खाना चाहिए ,जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *