आशीष नेहरा एक बार फिर आईपीएल 2025 में सुर्खियों में हैं। बतौर हेड कोच उन्होंने गुजरात टाइटंस को शानदार लय में पहुंचा दिया है और टीम फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। इसी बीच, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नेहरा को लेकर बड़ी बात कह दी है। हरभजन का मानना है कि अगर टीम इंडिया को गौतम गंभीर के डिप्टी की जरूरत है, तो आशीष नेहरा से बेहतर कोई नहीं।
हरभजन बोले – ‘बीसीसीआई को नेहरा से बात करनी चाहिए’
अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा:
“मुझे नहीं लगता कि इस समय भारत के पास आशीष नेहरा से बेहतर कोचिंग ऑप्शन है। अगर बीसीसीआई असिस्टेंट कोच की तलाश कर रही है, तो नेहरा सबसे सही विकल्प हैं। हां, यह अलग बात है कि शायद वो मना कर दें क्योंकि इंटरनेशनल शेड्यूल के हिसाब से समय देना आसान नहीं होता। लेकिन कोशिश तो करनी ही चाहिए।”
गुजरात टाइटंस में फूंकी जान
हरभजन ने कहा कि जब से नेहरा गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हैं, उन्होंने टीम में नई ऊर्जा भर दी है।
“लोग कहते हैं कि लेफ्ट आर्म स्पिनर लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ी नहीं कर सकता, लेकिन नेहरा की सोच ने इस धारणा को गलत साबित किया है। वो टीम में सिर्फ रणनीति नहीं, आत्मविश्वास भी भरते हैं।”
क्या नेहरा कोचिंग के लिए तैयार होंगे?
नेहरा का कोचिंग स्टाइल बाकी कोचों से बिलकुल अलग है। वो फील्डिंग के दौरान भी बाउंड्री पर खड़े होकर कप्तान और गेंदबाज से लगातार चर्चा करते रहते हैं, मैच में पूरी तरह से इन्वॉल्व रहते हैं। यह उनकी विशेषता है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या नेहरा टीम इंडिया के साथ कोचिंग करना चाहेंगे? क्योंकि गौतम गंभीर, जो उनके जूनियर रहे हैं, वो अब हेड कोच की रेस में हैं — तो क्या नेहरा उनके अंडर काम करना स्वीकार करेंगे? यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें:
सेहतमंद थायराइड के लिए ये फल हैं रामबाण, अभी से खाना शुरू करें