मजेदार जोक्स: पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई

पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई।

पिंटू: फीकी चाय बनाई है न? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है…

पत्नी: अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,

लड्डू खाकर पी लेना, फीकी लगेगी

पिंटू बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू: सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?

गप्पू: बिजली विभाग.

पिंटू: वो कैसे?

गप्पू: हाथ लगाकर देख, पता चल जाएगा.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला,

फिर बच्चों से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं ?

पिंटू: सर, नहीं घुलेगा…!

टीचर: शाबाश, लेकिन तुम्हें कैसे पता?

पिंटू: सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता, तो आप सिक्का हमसे मांगते, न कि अपनी जेब से निकालते…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *