मजेदार जोक्स: स्वीटी जैसे ही स्कूल से लौटी

स्वीटी जैसे ही स्कूल से लौटी

पापा – बेटी आज बड़ी जल्दी आ गयी स्कूल से

स्वीटी – पापा स्कूल में एक लड़का मुझे छेड़ता है

पापा गुस्से में – अच्छा बताओ उसे क्या सजा दूँ ?

स्वीटी– उस लड़के से मेरी शादी करा दो

पापा –
.
.
.
.वाह बेटी, सजा देने में तो बिल्कुल अपनी माँ पर गई हो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़का बहुत देर से बस में बैठी लड़की को लाइन मार रहा था

स्वीटी– घूर क्यों रहे हो?

लड़का – तुम बहुत सुन्दर हो,
हम कुछ बात शुरू करें

स्वीटी– पूछो

लड़का – तुम्हारे कितने भाई बहन हैं?

स्वीटी–
.
.
.
.
तुम्हें मिला के 3 भाई
कहानी खत्म, लड़का बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी की चौथी साल गिरह पे

पति – आज कुछ नया करते हैं

स्वीटी– आज कोई फिल्म देखें क्या ?

पति – कौन सी ?

स्वीटी– कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग

पति –
.
.
.
.
ठीक है,
अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो
हो गयी लड़ाई😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टिंकू के हाथ पर लाल दाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *