मजेदार जोक्स: प्रीति जैसे ही स्कूल से लौटी

प्रीति जैसे ही स्कूल से लौटी

पापा – बेटी आज बड़ी जल्दी आ गयी स्कूल से

प्रीति – पापा स्कूल में एक लड़का मुझे छेड़ता है

पापा गुस्से में – अच्छा बताओ उसे क्या सजा दूँ ?

प्रीति – उस लड़के से मेरी शादी करा दो

पापा –
.
.
.
.वाह बेटी, सजा देने में तो बिल्कुल अपनी माँ पर गई हो😜😂😂😂😛🤣

 

******************************************************************

एक हरियाणा रोडवेज में

ताऊ -मैं बीड़ी पी लूँ भाई

कंडक्टर – टिकट लिया है ताऊ तूने ?

ताऊ – हाँ टिकट तो ले लिया

कंडक्टर –
.
.
.
.
फिर मुझे क्या मतलब तू बीड़ी पी या जहर😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की को देखने लड़के वाले आये,

लड़की वाले – हमारी लड़की लाखों में एक है

लड़के वाले – आपकी लड़की में कोई कमी
तो नहीं है ना…

लड़की वाले – नहीं जी,
हमने बड़े ही नाजों से पाला है इसे

लड़के वाले –
.
.
.
.
ओ तेरी, हमें तो पता ही नहीं था,
हमने तो अपने बेटे को अनाजों से पाल दिया
रोज 3 टाइम अनाज खाता है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टिंकू इंटरव्यू देने गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *