मजेदार जोक्स: शाम को पिंकू के घर आते ही

शाम को पिंकू के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पिंकू- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था…!
पांच सौ फुट की ऊंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा…!
प्रशिक्षक ने पूछा- क्या हुआ…?
जवाब मिला- कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी,
सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की ने घबराकर मायके फोन किया…
लड़की- मां, मेरी रात में उनसे लड़ाई हो गई।
मां- कोई बात नहीं बेटी, पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है।
लड़की- अरे वो सब तो ठीक है, लेकिन अब ये बताओ कि
लाश का क्या करना है…?
यह सुनकर मां ही हो गई बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टिंकू एक डॉक्टर के पास गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *