मजेदार जोक्स: बिल्लू जैसे ही घर से गुस्से में बाहर

बिल्लू जैसे ही घर से गुस्से में बाहर निकला

पत्नी – अब कहाँ चल दिए ?

बिल्लू – जान देने

पत्नी – तो फिर थैला साथ लेके जाना

बिल्लू– क्यों ?

पत्नी –
.
.
.
.
रास्ते में अगर इरादा बदल जाये तो
1 किलो प्यास और लौकी लेते आना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़के वाले लड़की को देखने आये

लड़की की माँ – हमारी बेटी बड़ी सयानी है

लड़के वाले – लड़की क्या क्या करती है?

लड़की की माँ – जी करती तो कुछ नहीं है

लड़के वाले – नहीं दिन भर कुछ तो करती होगी

लड़की की माँ –
.
.
.
.
दिन भर मोबाइल चलाती है
दोपहर को 4 रोटी खाती है
रात को 3 प्लेट बिरयानी
और ठीक 10 बजे पोट्टी करती है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

2 औरतें एक शादी में गईं

जैसे ही एक कुर्सी पे बैठी

पहली औरत – रुक बहन मैं तेरी सीट साफ़ कर देती हूँ

फिर वो औरत दूसरी जगह बैठी तो फिर से

पहली औरत – रुक बहन मैं तेरी सीट साफ़ कर देती हूँ

तीसरी औरत – ये जहाँ बैठती है तो तुम इसकी सीट क्यों साफ करने लगती हो

पहली औरत –
.
.
.
.
ये कमीनी आज मेरा सूट पहनकर जो आई है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: लड़कियां अगर पराया धन होती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *