मजेदार जोक्स: जितनी अच्छी मेरी मां

राहुल (पत्नी से)- तुम इतनी अच्छी रोटियां नहीं बना सकती, जितनी अच्छी
मेरी मां बनाती थी।
पत्नी (राहुल से)- और तुम भी उतना अच्छा आटा नहीं गूंथ सकते, जितना
अच्छा मेरे पिताजी गूंथते थे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी (राहुल से) – शादी के पहले तो तुम कहा करते थे कि मैं तुम्हारे लिए
आसमान से तारे तोड़कर ला दूंगा। अब लाकर क्यों नहीं देते।
राहुल (पत्नी से) – अब आसमान के तारे कहां से ला सकता हूं। शादी के
बाद सारे तारे गर्दिश में जो चले गए।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक कंजूस व्यक्ति की पत्नी मरणासन्न अवस्था में थी। इतने में घर की
बत्ती चली गई। कंजूस व्यक्ति शिकायत दर्ज करवाने बिजली घर गया।
जाते-जाते पत्नी से बोला, ‘मैं बाहर जा रहा हूं, यदि तुम मरने लगो, तो
मोमबत्ती बुझा देना।‘😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरे पास गर्मी की दो महीने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *