विशाल मल्होत्रा टीवी और बॉलीवुड का एक चर्चित नाम हैं. उन्होंने कई टीवी शोज को होस्ट किए, पॉपुलर फिल्मों के जरिए नाम कमाया और छोटे पर्दे पर भी पैर जमाए. 12 सालों तक उन्होंने इंडस्ट्री पर राज किया, लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि डायरेक्टर्स उनका कॉल नहीं उठाते थे. वह अर्श से फर्श तक पहुंच गए थे.
हाल ही में, विशाल मल्होत्रा ने अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि, ‘इश्क विश्क’ में मैंबो बनकर वह इतने पॉपुलर हो गए कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. 12 सालों तक उन्होंने इसी तरह के रोल्स को किया, लेकिन फिर वह इससे बोर हो गए. वह एक अलग रोल प्ले करना चाहते थे. वह फिर से 12 साल वाले रोल्स देख-देखकर पक गए थे.
कुछ हटकर करना चाहते थे विशाल
‘जोश टॉक’ में अपने बारे में बताते हुए विशाल ने कहा कि, एक बार एक बहुत बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने उन्हें एक बहुत बड़ी फिल्म ऑफर की. मूवी की कहानी भी बहुत अच्छी थी, जिसमें वह लीड रोल प्ले करने वाले थे. हालांकि, फिल्म की कहानी में जो उनका कैरेक्टर था, वह ‘मैंबो’ वाले रोल की तरह था. एक्टर ने बताया कि, उन्हें फिल्म की कहानी तो पसंद आई, लेकिन वह दूसरा रोल प्ले करना चाहते हैं जो इससे बिल्कुल हटकर हो.
‘घमंड’ ने बर्बाद किया करियर
बड़ी बात ये थी कि, विशाल इस रोल को प्ले करने के लिए पैसा भी नहीं लेना चाहते थे. एक्टर की ये बात सुनकर डायरेक्टर बौखला गए थे. इसके बाद उन्होंने कभी भी विशाल को कॉल नहीं किया. इसके बाद विशाल कई डायरेक्टर्स के पास गए और डिफ्रेंट रोल पर काम करने के लिए कहा. एक्टर ने कहा, “जब मैंने उस फिल्म के रोल को रिजेक्ट किया तो मैं कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के पास गया और उन्हें बताया कि, मैं क्या करना चाहता हूं. शुरू में सब मुझसे मिले और मेरे आइडिया की तारीफ की, लेकिन उनके दिमाग में चल रहा था कि, विशाल पागल हो गया है.”
शुरू किया बिजनेस करोड़ों का बिजनेस
एक्टर ने बताया कि, उनके अंदर एक घमंड था कि पहले वाला रोल तो मिल ही जाएगा और इसी जोश के साथ इंतजार करता रहा. विशाल ने कहा, धीरे-धीरे समय बीतता गया और दो सालों तक उन्हें कोई काम नहीं मिला. वह जिंदगी के उस मोड़ पर पहुंच गए थे, जहां ना वो पीछे मुड़ सकते थे और न आगे कोई काम दे रहा था. इसके बाद एक्टर को एक बिजनेस का आइडिया आया. फिर उन्होंने एडवर्टाइजमेंट एजेंसी खोली. उन्होंने इसे बड़ा बढ़ाने में बहुत मेहनत की.
55 रुपये से स्टार्ट किया था बिजनेस
विशाल के मुताबिक, उन्होंने जीरो से शुरुआत की थी और 15 सालों से ये कंपनी बेहतर काम कर रही है. एक्टर ने बताया कि, उन्होंने 55 रुपये से काम शुरू किया था और आज उनकी कंपनी का टर्नओवर 4-5 करोड़ रुपये है.
यह भी पढे –
सर्दियों में आप भी है मूंग दाल खाने के शौकीन, तो जान लें एक बार इसके नुकसान के बारे में