सेना का कैप्टन बन कर ठगी करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने पीजीआई अस्पताल के पास कार में सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुलतानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी अंकित मिश्रा के तौर पर की गयी।

पूछताछ में उसने बताया कि वह आर्मी रिक्रूटमेंट आफिसों के बाहर आर्मी के कैप्टन की वर्दी पहनकर घूमता है और नौकरी के लिए परेशान बेरोजगार नवयुवकों को भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम लेकर ठगी का कार्य करता है। ठगी का कार्य वह पिछले कई वर्षों से कर रहा है।

उसने बलिराम निवासी संत कबीर नगर व राहुल निवासी एटा से नायक पद पर भर्ती कराने के नाम पर 05-05 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से इन दोनों द्वारा पूर्व में चार लाख 40 हजार रुपये दिए गए थे व आज इन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र की छायाप्रति देकर शेष छह लाख 60 हजार रुपये लेने के लिए लखनऊ बुलाया था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करती है: कलराज मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *