अर्जुन कपूर को पसंद है कॉमेडी, बोले- लोगों को हंसाना सबसे बेहतरीन फीलिंग

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हस्बेंड की बीवी’ के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। तीनों कलाकार इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच अर्जुन कपूर की नजर ‘नो एंट्री 2’ पर भी है, जिसमें वो वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ धमाल मचाने वाले हैं।

“लोगों को हंसाने से बेहतर कुछ नहीं!” – अर्जुन कपूर
हाल ही में दिल्ली में ‘मेरे हस्बेंड की बीवी’ के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर से ‘नो एंट्री 2’ के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
“अभी इस फिल्म के लिए थोड़ा समय है, लेकिन कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है, जिसे थिएटर्स में देखना वाकई मजेदार होता है। फैमिली ऑडियंस के लिए यह बहुत जरूरी जॉनर है, जिसमें रोमांस और ड्रामा का तड़का भी हो सकता है।”

अर्जुन ने आगे कहा, “अगर आप एक साथ बैठकर लोगों को हंसा सकते हैं, तो इससे बेहतरीन फीलिंग और कोई नहीं हो सकती।” उन्होंने याद किया कि ‘मुबारकां’ में उन्हें अनीस बज्मी के साथ काम करने का मौका मिला था और अब एक बार फिर वे उनके साथ ‘नो एंट्री 2’ में काम करने के लिए उत्साहित हैं।

‘नो एंट्री 2’ में वरुण, अर्जुन और दिलजीत की सुपरहिट तिकड़ी!
साल 2024 में यह खुलासा हुआ था कि ‘नो एंट्री 2’ में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की जबरदस्त तिकड़ी दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि तीनों स्टार्स इसकी स्क्रिप्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और इस प्रोजेक्ट में जान डालने के लिए तैयार हैं।

फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर और डायरेक्टर अनीस बज्मी इस वक्त लोकेशन की तलाश में बिजी हैं, ताकि फिल्म को बड़े स्तर पर शूट किया जा सके। वहीं, ‘मेरे हस्बेंड की बीवी’ 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है।

अर्जुन कपूर ने साफ किया कि अब वह कॉमेडी फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और ‘नो एंट्री 2’ को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह फिल्म पहली ‘नो एंट्री’ की तरह सुपरहिट साबित होती है या नहीं!

यह भी पढ़ें:

कोलेस्ट्रॉल से भी ज्यादा खतरनाक यह फैट, बढ़ा सकता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा