अर्जुन कपूर ‘कुत्ते’ को लेकर एक्साइटेड हैं बोले- ‘उम्मीद है मैंने जो किया है लोग उसे पसंद करेंगे’

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)आने वाली फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey)का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक्टर फिल्म ‘कुत्ते’ के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड मशहूर फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के बेटे आसमान भारद्वाज (Aasmaan Bhardwaj) ने ‘कुत्ते’ फिल्म के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू किया है.

अर्जुन ने की अपनी खुशी जाहिर
ट्रेलर को लेकर मिले रिस्पॉन्स पर खुशी शेयर करते हुए अर्जुन ने कहा, “ये देखना सच में बहुत खुशी की बात है कि फैंस ,मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री ‘कुत्ते’ का ट्रेलर पसंद आया है. मुझे इस बात की एहसास है कि लोग मुझे बेहतर परफॉर्मेंस करते हुए देखना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि जो प्यार मुझे ‘संदीप और पिंकी फरार’ के दौरान मिला, वही प्यार मुझे ‘कुत्ते’ के ट्रेलर रिलीज के बाद भी मिल रहा है.”

एक्टर ने आगे कहा…
एक्टर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, “अब उम्मीद है कि मैंने फिल्म में जो किया है उसे लोग पसंद करेंगे. मैं फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस और लोगों का रिएक्शन देखने के लिए उत्सुक हूं और अभी तक लोगों ने जो कुछ भी देखा है वो केवल एक झलक है.’

कब होगी फिल्म रिलीज?
आपको बाते दें कि फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey)में अर्जुन कपूर के अलावा, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू, कुमुद मिश्रा और राधिका मदान जैसे और कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म का डायरेक्टर नवोदित फिल्म प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है. वहीं ये फिल्म आने वाले नए साल में 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.

यह भी पढे –

‘अवतार 2’ हुई मंडे टेस्ट में भी पास, किया इतना कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *