मजेदार जोक्स: अर्जुन ने अपने दोस्त सुरेश से पूछा

अर्जुन ने अपने दोस्त सुरेश से पूछा- पत्नी को पति के जीवन की
आधारशिला क्यों माना जाता है?
‘इसलिए कि वह शिला पति से टकराती रहती है।‘ सुरेश ने मुस्कराते हुए
जवाब दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बीमा कंपनी के एक एजेट से एक साहब ने आकर पूछा- यदि मैं अपनी
पत्नी का बीमा कराऊं और कल वह मर जाये तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेट ने बड़े इत्मीनान से उत्तर दिया- जेल या फांसी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नाई ने एक ग्राहक से पूछा, ‘बाल कितने छोटे कर दूं, साहब?‘
‘इतने छोटे कर दो कि मेरी श्रीमति जी की पकड़ में न आएं। ग्राहक ने
बालों पर हाथ फेरते हुए जवाब दिया।
घर में कलह होने के बाद पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा
लटकाया और स्टूल पर चढ़कर गले में डालने को तैयार हो गया, पत्नी
बोली- जो कुछ करना है जल्दी तय कर लो।
पति (पत्नी से)- मुझे तुम शांति से मरने भी न दोगी?
पत्नी (पति से)- मुझे स्टूल की जरूरत है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेखा (मीना से)- ‘मैंने सुना है कि तुम्हारे पति को नींद में चलने की
बीमारी है।‘
मीना (रेखा से)- ‘हां…… है तो, मगर घबराने की बात नहीं है।‘
रेखा (मीना से)- ‘क्यों?‘
मीना (रेखा से)-‘क्योंकि वे इतने आलसी है कि दो-चार कदम चलकर फिर
लेट जाते है।‘😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हरियाणा में दादा और पोते का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *