‘क्या आप सुन रही हैं कि हम भी कर सकते हैं’- जोया अख्तर की इस सीरीज की फैन हुईं करीना कपूर

करीना कपूर आए दिन ग्लैमर वर्ल्ड में छाई रहती है और इसी बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड (Bollywood) की बहुत ही शानदार फिल्म डाएरेक्टर मानी जाने वाली जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की वेब सीरीज (Web Series) ‘वाइट लोटस सीजन 2 (White Lotus: Season 2)’ की फैन हो गई हैं. करीन कपूर खान ने जोया की इस सीरीज की काफी तारीफें कर दी हैं.

करीना कपूर खान की तारीफ

जोया अख्तर ने वाइट लोटस के पहले सीजन की सफलता के बाद ‘वाइट लोटस सीजन टू’ लेकर आई हैं और उनकी इस सीरीज के पहले सीजन को क्रिटिक्स समेत दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. इसी बीच करीना कपूर खान ने सीरीज के दूसरे सीजन को देखा और उसकी तारीफ करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘वाइट लोटस सीजन 2 की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘इस सीरीज के लिए बस ही एक ही वर्ड जीनीयस ही बोलूंगी.’

एक्ट्रसे ने सीजन में काम करने का दिया इशारा

करीना कपूर खान यही नहीं रुकी और अपनी शेयर की हुई स्टोरी में एक्ट्रेस ने आगे इस सीरीज में काम करने का इशारा देते हुए लिखा कि ‘जोया अख्तर क्या आप सुन रही हैं कि हम भी कर सकते हैं.

जोया अख्तर का जवाब

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के सीरीज में काम करने की ख्वाहिश के बाद जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने भी जवाब देने में देर नहीं की और उन्होंने एक्ट्रेस (Actress) की बात का जवाब देते हुए लिखा कि ‘कांट वेट और इसके साथ डाएरेक्टर (Director) ने दिल का इमोटिकॉन भी शामिल कर दिया.’

यह भी पढे –

लंच या डिनर में आप भी खाते हैं खीरे का सलाद, तो आज ही से कर दें बंद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *