दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी

लंदन (एजेंसी/वार्ता): इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा गुरुवार को की जिसमें हरफनमौला जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। एकदिवसीय विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले आर्चर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में भारत के टी20 दौरे पर खेला था। हाल के वर्षों में उनका करियर लंबे समय से चली आ रही कोहनी की चोट से ग्रस्त रहा है।

वह इस चोट के कारण दो बार सर्जरी से गुजर चुके हैं, जबकि पीठ के निचले हिस्से में एक तनाव फ्रैक्चर के कारण उन्हें 2022 के घरेलू सत्र से पूरी तरह दूर रहना पड़ा। आर्चर ने हालांकि पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में इंग्लैंड लायंस और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गये अभ्यास मैच में हिस्सा लेते हुए औपचारिक क्रिकेट की ओर वापसी की। आर्चर के साथ बेन डकेट की भी सात साल बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है, जबकि उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच 2016 में खेला था। हैरी ब्रूक को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है और वह इस सीरीज के दौरान खेल के इस प्रारूप में पदार्पण कर सकते हैं। टखने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप छोड़ने वाले रीस टोपली भी फिट होकर टीम में आ गये हैं।

जॉनी बेयरस्टो की टखने की चोट ठीक न होने के कारण उन्हें कुछ समय और मैदान से दूर रहना होगा। बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में डेविड मालन, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ब्रूक और डकेट इंग्लैंड के ऊपरी क्रम के उपलब्ध विकल्प हैं। तीन मैचों की शृंखला 27 जनवरी 2023 से शुरू होगी और साल के आखिर में भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी।

क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में 11वें स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के लिये यह सीरीज अधिक महत्वपूर्ण होगी क्योंकि उसने अभी तक विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं किया है। वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम करेन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बिसलेरी ने गुजरात टाइटन्‍स के साथ साझेदारी की

Leave a Reply