राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर जो शंकाएं थीं वे अब इतिहास बन चुकी हैं।
राष्ट्रपति मुर्मु ने संसद के बजट अधिवेशन के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में भारत ने राष्ट्र-हित में ऐसे अनेक कार्यों को पूरा होते हुए देखा है जिनका इंतजार देश के लोगों को दशकों से था।”
श्रीमती मुर्मु ने कहा, ‘राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी। आज यह सच हो चुका है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर शंकाएं थीं। आज वह इतिहास हो चुकी हैं।’ उन्होंने कहा कि इसी संसद ने तीन तलाक के विरुद्ध कड़ा कानून बनाया। हमारे पड़ोसी देशों से आए पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला कानून बनाया।
– एजेंसी