बालों में चमक के लिए लगाएं खीरे का बना ये हेयर मास्क

बारिश में धूप और पसीने से बाल बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं. इस मौसम में अक्सर बालों के झड़ने और रूखे-सूखे होने की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. बालों की सही देखभाल न करने और पोषण की कमी से बालों की सतह नाजुक हो जाती है, जिससे बाल तेजी से टूटने लगते हैं. ऐसे में आपको बालों पर कोई न कोई हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए. आप खीरे से बना होममेड हेयरमास्क लगा सकते हैं. खीरे का हेयर मास्क आपके बालों को भरपूर पोषण और विटामिन देगा. इससे विटामिन ए, विटामिन सी और सिलिका मिलता है जो बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है.

आप चाहें तो खीरे का रस बालों में लगा सकते हैं. खीरे को कद्दूकस कर लें और निचौड़ कर रस निकाल लें. इसे बालों की जड़ों में लगा लें.

दूसरा तरीक है कि दही में खीरे का रस मिला लें. इसमें एक चम्मच एपल साइडर विनिगर मिक्स कर लें और इसे 10 मिनट तक बालों पर लगाए रखें.

आप तीसरा तरीका भी अपना सकते हैं. एक अंडे में ऑलिव ऑयल और खीरे का रस मिक्स कर लें. अब इसे बालों पर लगाएं और 15 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से हेड वॉश कर लें.

बालों के लिए नींबू भी बहुत फायदेमंद है. इससे डैंड्रफ और ड्राई फ्लेकी स्किन हटाने में मदद मिलती है. आप खीरा और नींबू रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगा लें और कुछ देर बाद बालों को धो लें.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है,डायबिटीज वाले भी खा सकते हैं ये वाले चावल

Leave a Reply