घरेलू नुस्खों के कोई साइडइफक्ट या नुकसान नहीं होते हैं. मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स कैमिकल से भरपूर होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनसे आप चेहरे पर ग्लो पा सकती हैं. इससे आपकी स्किन चमकने लगेगी और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे. हल्दी, केसर, कच्चा दूध जैसी कई चीजें हैं जो आपके रंग को भी साफ करती हैं.
हल्दी को त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. हल्दी न केवल शरीर को स्वस्थ बनाती है बल्कि आपकी स्किन को भी हेल्दी और सुंदर बनाती है. हल्दी में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखते हैं.
रंगत में निखार लाने के लिए त्वचा पर केसर का इस्तेमाल करना चाहिए. फेस पर केसर लगाने से मुंहासों के छुटकारा मिलता है. केसर चेहरे को गोरा और साफ बनाती है. आप रोज दूध में केसर डालकर चेहरे पर लगाएं.
हल्दी और चंदन को मिलाकर लगाने से सुंदरता और बढ़ने लगती है. चंदन में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. जो कील-मुंहासों और फुंसियों की समस्या को दूर करता है. गर्मी में चंदन पाउडर का फेस पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाता है.
त्वचा पर रोज एलोवेरा लगाने से बहुत फायदे मिलते हैं. एलोवेरा लगाने से स्किन ग्लो करती है. एलोवेरा से टैनिंग और सनबर्न की समस्या दूर हो जाती है. एजिंग को कम करने और चेहरे की नमी को बनाए रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भी पढे –
जानिए ,अमरूद खाने के हैं अनेको फायदे,ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं