सेब का सिरका डैमेज हुई त्वचा को ठीक करेगा, यहां जान लीजिए लगाने का सही तरीका

सेब के सिरके का इस्तेमाल महिलाएं ज्यादातर किचन में बनने वाली डिशेज में इस्तेमाल करती है. सेब के सिरके से किसी भी डिश का स्वाद दोगुना हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि सेब का सिरका केवल स्वाद बढ़ाने में ही नही बल्कि आपकी स्किन का ख्याल रखने में बड़ा काम आता है.

डैमेज हुई त्वचा को ठीक करेगा सेब का सिरका

सर्दी के मौसम में अक्सर हमारी स्किन पर पपड़ी जम जाती है या फिर एक दम त्वचा पर दरारें जैसी दिखने लगती है. ये आपकी कमजोर स्किन की निशानी होती है. इसे ठीक करने के लिए आप सेब के सिरके को कॉटन पर लगाकर हल्का-हल्का स्किन पर लगा सकती हैं. कुछ दिन बाद ही डैमेज हुई स्किन से आपको राहत मिल जाएगी. सेब के सिरके में शक्तिशाली रोगाणुधारी गुण होते हैं त्वचा के संक्रमण को कम करने में सहायक होते हैं. सेब के सिरके को लगाने से पहले एक बात का जरुर ध्यान रखें कि आपकी स्किन किस तरह की है.

मुंहासों को सही करने में असरदार है सिरका

त्वचा पर निकले मुंहासों को ठीक करने के लिए एप्पल साइडर सिरका काफी फायदा करता है. सेब के सिरके के अंदर एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते है जो कि मुंहासे को निकलने से रोक सकता है. चेहरे पर सेब का सिरका लगाने के लिए एक बाउल में थोड़ा-सा पानी लेकर उसमें कुच बूंदें सिरके की डाल लें, इसके बाद इसे कॉटन से चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें, फिर चेहरे को पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर मुंहासों की दिक्कत खत्म हो जाएगी. त्वचा के लिए ही नही इस सिरके का सेवन करने से आपको वजन कम करने में भी लाभ मिलता है.

यह भी पढे –

फिटकरी के साथ ये तेल मिलाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ खत्म हो जाता है , स्किन भी चमकदार होती है

Leave a Reply