अनुराग कश्यप ने राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की जमकर की तारीफ

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने न केवल भारत में तूफान ला दिया, बल्कि पश्चिम में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस साल जब राजामौली ऑस्कर में अपनी फिल्म के प्रतिनिधित्व का प्रमोशन कर रहे थे तब उनकी फिल्म ने लॉस एंजिल्स के टीसीएल चाइनीज थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान हर किसी को हैरान कर दिया. फिल्म के टिकट कुछ ही सेकेंड्स में ही पूरे बिक गए. फिल्म ने हॉलीवुड में कई दिग्गजों का ध्यान खींचा. नाटू-नाटू गाने ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड नामिनेशन में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. इसके अलावा फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं.

पिछले साल, अनुराग कश्यप ने राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन की भविष्यवाणी की थी. अब, News18 के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘दक्षिण की फिल्में अभी भी जमी हुई हैं और वो अभी भी भारतीय फिल्मों की तरह दिखती हैं. ‘आरआरआर’ की कहानी शानदार है और इसका गाना नाटू-नाटू बेहतरीन होने के साथ जड़ से जुड़ा है.’

राजामौली के समर्पण और दृष्टि की सराहना करते हुए, अनुराग ने कहा, ‘नाटू-नाटू जैसे गाने के सीक्वेंस को पूरा करना आसान नहीं है, जिसे लगातार 12 दिनों तक यूक्रेन में शूट किया गया था. मैं ये सोचकर वहीं हार मान लेता था कि एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग में मुझे इतने दिन लगेंगे. यहां एक निर्देशक हैं जो एक गाने के लिए अच्छा समय लेते हैं ताकि उसे बेहतर बनाया जा सके.

इस साल 15 जनवरी को लॉस एंजिल्स में आयोजित क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में, निर्देशक जेम्स कैमरून को राजामौली के साथ बातचीत करते देखा गया और वो ‘आरआरआर’ को लेकर काफी उत्साहित दिखे. अनुराग का मानना है कि हॉलीवुड जल्द ही ‘बाहुबली’ के निर्माता के पास बड़े पैमाने पर कोई फिल्म लेकर पहुंचेगा. राजामौली डीसी या मार्वल सुपर हीरो जैसी फिल्म का निर्देशन करने के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं. पश्चिम में हर कोई अब राजामौली तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है.

‘आरआरआर’ की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है. दुनिया और विशेष रूप से हॉलीवुड का ध्यान भारतीय सिनेमा की हो खींच रहा है. उसी पर उनके विचारों के बारे में अनुराग ने कहा, ‘पश्चिम के लोग अब राजामौली की पुरानी फिल्में देखने में व्यस्त हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘वो लोग हमारा कोहिनूर हमेशा लेके भागेंगे, हम इसमें कुछ नहीं कर सके. लेकिन ‘आरआरआर’ निश्चित रूप से भारतीय फिल्मों को फायदा देगी. पश्चिम को हमारे सिनेमा को एक नई रोशनी में देखने में मदद करेगा.

यह भी पढे –

करी पत्ता सब्जी का टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *