टीवी शो ‘Anupamaa’ में पछतावे की आग में जिएगा अनुज, अनुपमा शुरू करेगी अपना बिजनेस

स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में अनुज के जाने के बाद अनुपमा की खुशियां हमेशा के लिए उजड़ गई है. जब से उसे पता चला है कि अनुज ने कहा है कि अब वह कभी भी वापस नहीं आएगा, तब से अनुपमा पूरी तरह से बिखर गई है. यहां तक कि वह जिंदगी को खत्म करने का भी सोच लेती है. वह कहती है कि अब वह नहीं जीना चाहती. उसकी एक नहीं, दो-दो शादियां टूट गईं, गलती उसकी ही होगी.

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कांताबेन अनुपमा को जीने का सही मतलब सिखाती है. वह अनुपमा को हॉस्पिटल ले जाकर उसे उन लोगों से मिलवाएगी, जो तमाम मुश्किलों और दुख के बाद भी जीना चाहते हैं, लेकिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. कांताबेन कहती है कि अब उसे सिर्फ खुद के लिए जीना होगा. कांताबेन के इतना कहने से अनुपमा का हौसला बढ़ जाता है और वह फिर से उठ खड़ी होती है और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की ठानती है.

वहीं, शाह हाउस में वनराज की चाल पाखी और किंजल समझ जाती हैं. पाखी कहती है कि उसे बहुत डर लग रहा है. मां और बडी अलग हो गए हैं और पापा (वनराज) इसका फायदा उठाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सभी मां और बडी के अलग होने का फायदा उठा रहे हैं. किंजल भी पाखी की बातों से सहमत होती है. इतने में तोषू आ जाता है और वह वनराज की साइड लेता है. पाखी और किंजल कहते हैं कि चाहे जो हो जाए, वह वनराज की चाल कामयाब नहीं होने देंगे.

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा नई शुरुआत के लिए घर से बाहर निकलती है और तभी पड़ोसी की महिलाएं उसे रोककर ताने देती हैं. अनुपमा हिम्मत बांधकर उन्हें जवाब देती है कि जो उस पर बीती है, भगवान करे उससे कोई न गुजरे. फिर वह चली जाती है. प्रोमो में दिखाया गया कि वह अपना डांस एकेडमी शुरू करने जा रही है. आने वाला एपिसोड दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढे –

जानिए,बालों में कंडीशनर लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *