मजेदार जोक्स: मैं जो पूछूँ उसका जवाब

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
मोनू : जी सर
टीचर : भारत की राजधानी बताओ?
मोनू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- 1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को क्या हुआ था
जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता हे
मोनू – सर 1अक्टूबर को गांधी जी की माँ को भर्ती किया गया था..
2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे
टीचर: ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था ??
मोनू -15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी।
टीचर आज तक कोमा में हे.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार भूगोल की टीचर ने
बच्चों से पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है और
कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :- मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से मिलती है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैडम जूली को खबर लग चुकी थी कि किसी लफंगे ने उसकी बेटी डॉली के साथ

अनुचित हरकत की है। घर लौटने पर डॉली ने चुंबन की सात स्वीकार भी कर ली।

जूली ने पूछा – कहाँ लिया उसने चुंबन?

डॉली बोली – मेरे होंठों पर ।

जूली भडकी – अरी कम्बख्त ! मेरा मतलब है, उस वक्त तू कहाँ थी?

डॉली ने बताया – उसकी बाँहों में ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपकी फीस बहुत ज्यादा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *