एक और हार, एक और सीरीज गई! न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की दुर्गति जारी

लो भइया, एक और हार, एक और सीरीज पाकिस्तान के हाथ से निकल गई! न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 सीरीज हारी, अब वनडे सीरीज भी गंवा दी। हैमिल्टन वनडे में 84 रन की हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हालत ऐसी रही कि वे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए। खासतौर पर 27 साल के बेन सियर्स ने पाकिस्तान को ऐसा झकझोरा कि उनकी पूरी बल्लेबाजी तहस-नहस हो गई।

पाकिस्तान को 84 रन से करारी शिकस्त
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 292 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 50 ओवर भी नहीं टिक सकी और 41.2 ओवर में सिर्फ 208 रन पर सिमट गई। इससे पहले नेपियर में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 90 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

बेन सियर्स का कहर: पहला विकेट लिया और फिर 5 का पंजा मार दिया!
तीसरा वनडे खेल रहे बेन सियर्स ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला विकेट लेने से लेकर 5 विकेट चटकाने तक का सफर तय कर लिया। उन्होंने 9.2 ओवर में 59 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले खेले गए 2 वनडे में वे एक भी विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने पाकिस्तान की कमजोर बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ा दीं।

टॉप ऑर्डर फेल, टीम का हाल बेहाल!
पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह उसका कमजोर टॉप ऑर्डर रहा। बाबर आज़म, इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा—कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। ये सभी बल्लेबाज सिर्फ 32 रन के अंदर आउट हो गए और पाकिस्तान की पारी बुरी तरह बिखर गई।

फहीम और नसीम नहीं टिकते तो हालत और खराब होती!
अगर फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) ने अर्धशतक नहीं जड़े होते, तो पाकिस्तान की टीम 100 रन भी पार नहीं कर पाती। दोनों ने 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की फजीहत जारी!
अब पाकिस्तान के पास सीरीज बचाने का कोई मौका नहीं बचा। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने उनकी बैटिंग बार-बार फेल हो रही है। अब देखना होगा कि आखिरी वनडे में वे संघर्ष करेंगे या एक और हार उनकी झोली में जाएगी!

यह भी पढ़ें:

दिलजीत दोसांझ ने चमकाया ‘चमकीला’ का नाम, रवि किशन और कानी कुसरुति को भी बड़ी जीत