टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अन्नू कपूर मल्टी टैलेंटेड हैं. फिलहाल दिग्गज एक्टर की तबीयत नासाज है. चेस्ट में पेन की शिकायत के बाद गुरुवार को अन्नू कपूर को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर के बाद उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर टेंशन में थे और उनकी सलामती की दुआएं कर रहे थे. वहीं अब अस्पताल ने एक्टर का हेल्थ अपडेट शेयर किया है जिसके मुताबिक अन्नू कपूर स्टेबल हैं रिकवर कर रहे हैं.
पीटीआई के मुताबिक सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन (मैनेजमेंट बोर्ड) अजय स्वरूप ने कहा कि अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कथित तौर पर कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ. सुशांत वट्टल द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
अन्नू कपूर ने ‘ एक रूका हुआ फैसला’,’ राम लखन’, ‘घायल’,’ हम किसी से कम नहीं’, ‘ऐतराज़’, ‘7 खून माफ’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फिल्मों में अपन दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शो क्लोज अप अंताक्षरी भी होस्ट किया है. इसके साथ-साथ वह टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं. वह एक नेशनल अवॉर्ड विनर हैं. एक्टर को आयुष्मान खुराना की ‘विक्की डोनर’ में अनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड और टीवी एकेडमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में, अन्नू कपूर ने 4.36 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की शिकायत के बाद सुर्खियां बटोरी थीं.
यह भी पढे –
जानिए कैसे,बैंगनी पत्तागोभी का सेवन करने से शरीर का वजन कम किया जा सकता है