अन्नू कपूर दूसरी शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी से छिप-छिपकर मिलते थे

बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक अन्नू कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 20 फरवरी 1956 को भोपाल में जन्में अन्नू कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 1983 में फिल्म ‘मंडी’ से की थी. इसके बाद अन्नू कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों अपनी दमदार अदाकारी दिखाई. अन्नू कपूर फिल्मों के अलावा इंडियन टीवी इंडस्ट्री का भी एक पॉपुलर चेहरा रहे हैं.

अन्नू कपूर ने प्रोफेशनल फ्रंट पर तो खूब नाम कमाया लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी में कई मोड़ आए. बता दें कि अन्नू कपूर ने दो शादियां की थीं. उन्होंने पहली शादी अनुपमा से साल 1992 में की थी. उनकी पहली पत्नी अनुपमा यूएस की रहने वाली थीं और अन्नू कपूर से 13 साल छोटी भी थीं. शादी के कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच काफी खटपट शुरू हो गई थी. दोनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. जब उन्हें लगने लगा कि अब गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है तो एक साल के अंदर ही अन्नू कपूर और अनुपमा के रास्ते अलग हो गए थे और उन्होने तलाक ले लिया था.

उसके बाद अन्नू कपूर ने साल 1995 में अरुणिता मुखर्जी से शादी की थी. हालांकि दूसरी शादी के बाद भी अन्नू कपूर अपनी अपनी पहली पत्नी अनुपमा को भुला नहीं पाए और वे उनसे छुप-छुपकर होटल में मिला करते थे. ये सब जानने के बाद अरुणिता ने अन्नू कपूर को तलाक दे दिया था. इसके बाद फिर अन्नू कपूर की शादी-शुदा लाइफ में दिलचस्प मोड़ आया और फिर 2008 में अन्नू ने एक बार फिर अपनी पहली पत्नी अनुपमा से दूसरी शादी की.

यह भी पढे –

गीले बालों में कभी नहीं करनी चाहिए कंघी, होते हैं ये नुकसान,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *