Madhuri Dixit के डांस पर फिदा हुए अनिल कपूर,जानिए

बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ यानि माधुरी दीक्षित ने हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड शो में शिरकत की थी. जहां एक्ट्रेस को ‘टाइमलेस आइकॉन’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ पर डांस भी किया. जिसे देखकर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि एक्टर अनिल कपूर भी एक बार फिर उनके दीवाने बन गए.

इस इवेंट के कुछ वीडियोज अब एक्ट्रेस के फैंस ने ट्विटर पर शेयर किए गए हैं. जिसमें माधुरी पीच कलर के गाउन पहन हुए स्टेज पर अवॉर्ड लेती दिखाई दी. वहीं अवॉर्ड की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “असफलता हमेशा एक शिक्षक होती है और अगर आप आगे नहीं बढ़ते हैं, अगर आप लीक से हटकर नहीं सोचते हैं, अगर आप जोखिम नहीं उठाते हैं…अगर आप वो नहीं करते हैं जो आप सोचते हैं आपका कम्फर्ट जोन है, मुझे लगता है कि एक कलाकार और एक इंसान के रूप में आपका सफलता पाना मुश्किल है, मैंने इसे सीखा और हमेशा अपनी लाइफ में जोखिम उठाए. इसमें मेरे पेरेंट्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया.”

वहीं अपनी कोस्टा को स्टेज पर देखकर अनिल कपूर भी काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने इस दौरान स्टेज पर जाकर एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी की. अनिल ने कहा कि, “मैंने माधुरी के साथ 30 से ज्यादा फिल्में की हैं और आजकल के स्टार एक दो फिल्में साथ करके कहते हैं कि बस बहुत हो गया..उन्हें मैं यही कहना चाहूंगा कि जितनी हो सके उतनी फिल्में साथ करें..मैं तो अभी भी माधुरी के साथ काम करना चाहता हूं और अभी किया भी था.”

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, “माधुरी एक शानदार एक्ट्रेस..शानदार बेटी…शानदार पत्नी हैं, शानदार दोस्त हैं…और मैं क्या कहूं ? मैं और आगे जा सकता हूं…मैं इनपर तो एक किताब लिख सकता हूं.’ बता दें कि माधुरी और अनिल ने साथ में ‘कर्मा’ (1986), ‘राम लखन’ (1989),’ परिंदा’ (1989), ‘बेटा’ (1992), ‘पुकार’ (2000) और ‘टोटल धमाल’ (2019) जैसी फिल्मों में काम किया है..

यह भी पढे –

कद्दू के बीजों को फेंकने की कभी ना करें गलती, इसको खाने से मिलेंगे ये फायदे,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *