श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर एंड्रायड फोन प्रतिबंधित, की-पैड फोन ले जाने की परमिशन

पुरी (एजेंसी/वार्ता): ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने गुरुवार को पारित एक प्रस्ताव में कहा है कि मंदिर में श्रद्धालुओं और सेवकों को एंड्रॉयड फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।

एसजेटीए के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर के पुलिस कमांडर आधिकारिक संपर्क के लिए केवल एक एंड्रॉयड फोन का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेवादारों को की-पैड वाले मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जाएगी।

एसजेटीए ने 15 दिसंबर को होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा। मंदिर के प्रशासक वीर विक्रम ने कहा कि प्रबंध समिति में प्रस्ताव पारित होने के बाद एक जनवरी से यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा। गौरतलब है कि यह आदेश कई भक्तों द्वारा चुपके से तस्वीरें लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद आया है। उनमें से कई श्रद्धालुओं पर कानूनी कार्रवाई की गयी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: हिमाचल विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वीकार की हार, राज्यपाल को देंगे इस्तीफा

Leave a Reply