अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी लगी Radhika Merchant के हाथों में

देश के सबसे रईस अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है. दरअसल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही हैं. कपल जल्द ही एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधेंगे. फिलहाल अंबानी और मर्चेंट फैमिली में प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. मंगलवार को कपल ने अपना मेहंदी फंक्शन होस्ट किया.

मेहंदी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने अपने मेहंदी फंक्शन के लिए फ्यूशिया पिंक कलर का फ्लोरल रेशम का एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा कैरी किया था. राधिका ने पोल्की चोकर नेकलेस, मैचिंग इयरिंग्स, मांग-टीका और बड़े से नेकलेस के साथ अपने मेहंदी लुक को कंप्लीट किया था.

राधिका ने अपने हाथों में अनंत के नाम की भर-भर मेहंदी लगवाई और मेहंदी लगे हाथों को भी फ्लॉन्ट किया.

राधिका ने मेहंगी फंक्शन में किया जमकर डांस
वहीं राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी में डांस करने की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है. उन्होंने फिल्म कलंक के आलिया भटट् के गाने घर मोरे परदेसिया पर डांस किया था.

बता दें कि अनंत अंबानी की दुल्हन, राधिका मर्चेंट, एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. 29 दिसंबर 2022 को अनंत और राधिका ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी की थी. इसके बाद अंबानी फैमिली ने मुंबई में इंगेजमेंट पार्टी भी होस्ट की थी.

यह भी पढे –

साजिद खान की आंखों में आंसू देख पिघला ट्रोल्स का भी दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *