मजेदार जोक्स: 80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने

80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं।
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीवी पर फैशन शो देख रहे पति के सामने खड़ी होकर पत्नी बोली…
रेनू-अब भी तुम ये सब देखते हो ?
पति-सासु मां की कसम, इन्हें मैं नफरत निगाहों से देख रहा हूं।
पति की बात सुनकर रेनू को समझ नहीं आया कि अब क्या करूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति- तुम बिल्कुल परियों जैसी दिखती हो?
रेनू- क्या सच में?
पति- हां मैं तुम्हारे साथ शिमला जाना चाहता हूं
रेनू खुश होकर- वाओ, और बताओ क्या कर रहे हो?
पति- मजाक.
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानू – तूने अपनी सगाई क्यों तोड़ दी ?
चप्पू- अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था
रानू – तो?
चप्पू- जो आज तक किसी की ना हो सकी,
वो मेरी क्या होगी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

 

बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में पप्पू बोला…

रानू – प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है…

लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?

रानू – नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बेटा क्या कर रहे हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *