रियल लाइफ में भी विलेन से कम नहीं थे अमरीश पुरी, उनसे जुड़े किस्से आज भी हैं मशहूर

अमरीश पुरी को अगर हिंदी सिनेमा का सबसे खूंखार विलेन कहें तो यह गलत नहीं होगा. अमरीश पुरी की एक्टिंग और उनकी दमदार आवाज से फैन्स क्या बड़े-बड़े हीरो भी कांपते थे. अमरीश पुरी से जुड़े वैसे तो कई किसे बॉलीवुड के गलियारों में मौजूद हैं, लेकिन आज जो हम आपको किस्सा बताने जा रहे हैं, उसे शायद ही आपने कहीं सुना या पढ़ा होगा. यह किस्सा अमरीश पुरी और बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का है. कहते हैं कि एक बार अमरीश पुरी ने गुस्से में गोविंदा को थप्पड़ जड़ दिया था.

अमरीश पुरी समय के पाबंद हुआ करते थे. उन्हें कोई भी काम समय पर करना अच्छा लगता था. बात उन दिनों की है जब गोविंदा और अमरीश पुरी एक साथ फिल्म में काम कर रहे थे. जहां अमरीश पुरी समय के बेहद पाबंद और अनुशाषित थे, वहीं गोविंदा अपनी लेटलतीफी के लिए जाने जाते थे. गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि वे फिल्म के सेट पर अक्सर टाइम पर नहीं पहुंचते थे. एक बार फिल्म के सभी कलाकरों को सेट पर सुबह 9 बजे पहुंचने को कहा गया था. अमरीश पुरी तो टाइम पर आ गए, लेकिन गोविंदा ने देर कर दी. गोविंदा काफी समय बाद सेट पर आए.

कहते हैं कि इस घटना के बाद दोनों के बीच दरार पड़ गई थी. इसके बाद दोनों ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया. इतना ही नहीं, अमरीश पुरी ने एक बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि आमिर खान को भी डांट लगाई थी. बताया जाता है कि एक फिल्म के दौरान शूट के समय बतौर असिस्टेंट डायरक्टर के रूप में आमिर ने किसी वजह से अमरीश पुरी को टोक दिया था.

यह भी पढे –

अब किसी भी उम्र में वजन घटा सकते है, जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *