अमरावती के किसानों ने दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): अमरावती के किसानों ने अमरावती परिरक्षण समिति के बैनर तले शनिवार को यहां आंध्र प्रदेश सरकार के अमरावती में एक राजधानी के बजाय तीन राजधानियां बनाने के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों और अन्य वर्गो के लोगों ने समिति के नेतृत्व में पिछली तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अमरावती को एकमात्र राजधानी के रुप में विकसित करने की मांग की।

जंतर मंतर पर राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को कांग्रेस और भाकपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया। किसानों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष शिवा रेड्डी ने कहा कि आंध्रप्रदेश में 2019 में वाईएसआरसीपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद पिछली तेदेपा सरकार के अमरावती को राजधानी बनाने के निर्णय को पलट दिया।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अमरावती, विशाखापत्तनम और कुरनूल को राजधानियों के रुप में विकसित करने का फैसला किया था। इसने अमरावती के किसानों में बड़े पैमाने पर विरोध शुरु हो गया जिन्होंने राजधानी के लिए 33,000 एकड़ जमीन दी थी। किसानों ने अपनी मांगों के लिए जनता का समर्थन जुटाने के लिए पिछले साल अमरावती से तिरुपति तक ‘महा पदयात्रा’ का आयोजन किया था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: एनएचआरसी बिहार में शराब त्रासदी की जांच के लिए अपनी टीम नियुक्त करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *